Sambhal Jama Masjid: संभल की जामा मस्जिद का सर्वे शुरू, कोर्ट के आदेश पर रात में पहुंची टीम

Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल में स्थित जामा मस्जिद का सर्वे शुरू हो गया है।

Update: 2024-11-19 17:00 GMT

Sambhal Jama Masjid: यूपी की संभल की जामा मस्जिद को मंदिर बताकर आज जिला कोर्ट में याचिका दायर हुई। कोर्ट ने हाथोंहाथ याचिका स्वीकार की। तुरंत ही सर्वे का आदेश दे दिया। तुरंत ही सर्वे टीम मस्जिद में पहुंच गई। अब रात में पुलिस मौजूदगी में मस्जिद में सर्वे चल रहा है।

मामले के वकील विष्णु शंकर जैन

इस मामले के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि आज माननीय सिविल कोर्ट संभल ने मेरी याचिका पर संभल में कथित जामी मस्जिद, जिसे हरि हर मंदिर के नाम से जाना जाता था, में एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वेक्षण का निर्देश दिया है। 1529 में बाबर ने इस स्थान को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया। ऐसा माना जाता है कि कल्कि अवतार संभल में होगा।


क्या है मामला 

आज कोर्ट की तरफ़ से जिस मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए गए है अगर उसके इतिहास की बात करें तो यह मस्जिद संभल में है जिसे शाही जामा मस्जिद कहा जाता है l इसके बारे मे बताया ये jaata है कि शाही जामा मस्जिद को 1529 में मुगल बादशाह बाबर के आदेश के तहत मीर बेग ने बनाया था l जबकि उस समय मस्जिद बनाने से पहले यहां हरिहर मंदिर था जिसे तोड़ दिया गया था l जिसको लेकर अब कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं l 

Tags:    

Similar News