चंडिका मंदिर के कपाट मकर संक्रांति को पूजा कर 15 दिन के लिए बंद कर दिए जाएंगे

राजराजेश्वरी मां चंडिका देवी मंदिर समिति सिमली की बुधवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पौराणिक परम्परा के अनुसार मकर संक्रांति को चंडिका मंदिर के कपाट 15 दिन के लिए बंद होंगे।;

Update: 2024-01-10 10:36 GMT

गोपेश्वर। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के सिमली स्थित राजराजेश्वरी मां चंडिका देवी मंदिर के कपाट 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर 15 दिन के लिए पूजा विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे।

राजराजेश्वरी मां चंडिका देवी मंदिर समिति सिमली की बुधवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पौराणिक परम्परा के अनुसार मकर संक्रांति के बाद से चंडिका मंदिर के कपाट 15 दिन के लिए बंद होंगे।

मंदिर के पुजारी कृष्णा गैरोला, प्रदीप गैरोला ने बताया कि मकर संक्रांति को चंडिका मंदिर सिमली में प्रातः कालीन अभिषेक पूजा अर्चना करने के पश्चात दोपहर में खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण करने के पश्चात अपराह्न तीन बजे को चंडिका मंदिर के कपाट 15 दिनों के लिए बंद हो जायेंगे। कपाट बंद के पश्चात मंदिर में किसी तरह की पूजा अर्चना धार्मिक अनुष्ठान नहीं किये जायेगें। बैठक में मंदिर समिति सिमली के अध्यक्ष हेमन्त टकोला, इन्द्र सिंह नेगी, दयाल सिंह, बलबीर सिंह, मलक सिंह, मनोज पुंडिर, हर्षवर्धन लडोला आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News