उत्तरप्रदेश: 16 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, आदेश जारी
लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्यपाल की अनुमति से विधानसभा सचिवालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। माना जा रहा है कि, इस सत्र में विपक्ष जमकर हंगामा करेगा। यह हंगामा संभल हिंसा और चुनाव के दौरान हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर किया जाएगा।