रायबरेली: शिक्षिका से चैटिंग करना पड़ा गुरुजी को भारी, चैट हुई वायरल, अब निलंबन की तैयारी…

प्रधानाध्यापक और शिक्षिका की चैट हुई वायरल, बीईओ ने मामले की जांच कर बी एस ए को सौंपी रिपोर्ट।

Update: 2024-12-06 06:39 GMT

रायबरेली। महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर के प्रधानाध्यापक एवं एक सहायक अध्यापिका के बीच चैटिंग वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिका के बीच की चैटिंग का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बीएसए को संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। मामला विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर का है जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका के मध्य मोबाइल पर चैटिंग वायरल होने का खुलासा हुआ। हालांकि हमारा संवाददाता प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिका के बीच की हुई चैटिंग की पुष्टि नहीं करता है।






संबंधित सहायक अध्यापिका के विरोध पर मामले की जांच शुरू हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरपाल एवं सहायक अध्यापिका के मध्य वायरल हुई चैटिंग की जांच की।

जांच के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ बीएसए को जांच रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सम्बंधित सहायक अध्यापिका के मध्य चैटिंग को लेकर हुए विवाद की क्षेत्र में जमकर किरकिरी हो रही है।

खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन वर्मा ने बताया प्राथमिक विद्यालय बलीपुर के प्रधानाध्यापक अमरपाल एवं विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका के मध्य वायरल चैटिंग की उन्होंने जांच की है।

उन्होंने बताया संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा संबंधित अध्यापिका के साथ अभद्रता अच्छा व्यवहार न करने के साथ मानसिक हरासमेंट करने की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है, संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ बीएसए को पत्र भेजकर कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है।

क्या बोले जिम्मेदार : बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट मिल गई है। जांच रिपोर्ट का अवलोकन कर सम्बंधित के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News