Jharkhand Elections Results: झारखंड चुनाव रिजल्ट से पहले नेताओं में बयानबाजी, BJP बोली- हकीकत बहुत कठोर होने वाली है
,Jharkhand Elections Results 2024 : रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है। 23 नवंबर चुनाव के रिजल्ट्स घोषित किये जायेंगे। ऐसे में बीजेपी और जेएमएम द्वारा चुनाव जीतने के दावे किये जा रहा है। इसी कड़ी में जेएमएम के जीत के दावे पर बीजेपी ने शुक्रवार को तंज कसा है। बीजेपी ने कहा की, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा दिन में सपने देखना छोड़ दें क्यूंकि सच्चाई बहुत कठोर होने वाली है।
झामुमो के लिए खुश होने का बस एक दिन बचा
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने शुक्रवार को कहा कि, मतगणना शुरू होने में बस एक दिन बचा है और झामुमो के लिए खुश होने का बस एक दिन बचा है। वे अभी दिवास्वप्न देख सकते हैं और खुश हो सकते हैं क्योंकि 23 नवंबर की शाम को हकीकत उनके लिए बहुत कठोर होने वाली है।
राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर वे कहते हैं, "जहां तक हमारी जानकारी है, यह दो देशों की दो कंपनियों के बीच बिजली खरीद से जुड़ा मामला है। 2022-23 में 4 राज्य वितरण कंपनियों में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा थे। वहां कांग्रेस की सरकार थी। कहीं भी भाजपा का सीएम नहीं था। राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि उनकी भूमिका क्या थी।
हमारे पास खुश होने के कारण हैं
JMM प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि, कहां खुशी होगी और कहां गम होगा - यह तो बस कुछ घंटों की बात है। मैं मुखर नहीं होऊंगा। चलिए इंतजार करते हैं। हमें भरोसा है, हमें अपने मतदाताओं पर भरोसा है, हमें इस राज्य की महिलाओं पर भरोसा है, जिन्होंने कतार में लगकर बड़ी संख्या में मतदान किया।
मनोज पांडेय ने आगे कहा कि, हमारे पास खुश होने के कारण हैं, लेकिन बाहरी प्रचारक जो यहां आए थे, वे अब चले गए हैं। अगर उन्हें जीत की थोड़ी भी संभावना लगती, तो 2-3 मुखर बाहरी लोग यहीं रुक जाते और जश्न मनाकर ही चले जाते।