MP NEWS: उज्जैन में शिक्षकों ने की दंडवत यात्रा, पद बढ़ाने की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
Teachers Performed Dandavat Yatra in Ujjain : उज्जैन। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के सेमेस्टर में पद बढ़ाने को लेकर उज्जैन में शुक्रवार को टीचर्स ने दंडवत यात्रा निकाली है। बता दें कि, पदवृद्धि को लेकर लगभग 20 हजार शिक्षक पिछले डेढ़ सालों से दिल्ली, भोपाल में प्रदर्शन कर चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी पद वृद्धि नहीं होने पर आज उज्जैन पहुंचे।
मांगे नहीं माने पर करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
विरोध प्रदर्शन कर रही शिक्षकों का कहना है कि, पद बढ़ाने को लेकर हम डेढ़ साल से दिल्ली, भोपाल और अन्य जगह प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हमारी मांगों को नहीं सुना जा रहा है। इसलिए आज हम बाबा महाकाल के दरबार में दंडवत प्रणाम करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।
इसके बाद टावर चौक पर भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का चित्र रखकर प्रदर्शन करेंगे। तीन दिवसीय इस प्रदर्शन के दौरान हम रामघाट पर जल सत्याग्रह के साथ ही भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना भी देंगे।
एक अन्य प्रदर्शनकारी शिक्षक ने बताया कि, दरअसल, वर्ग की भर्ती कोरोना काल त्रासदी की वजह से 5 साल बाद आने के कारण अधिक पद खाली है और अभ्यर्थी ओवर एज हो गए हैं। अन्य परीक्षा देने में भी असमर्थ है। अभी तक मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती में केवल पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार 2023 से शिक्षक भर्ती में पात्रता परीक्षा के बाद चयन परीक्षा आयोजित की गई है। सीधी सी बात हुआ हम 2-2 परीक्षाओं में सफल हुए है।
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 10 अलग-अलग विषयों के लिए मात्र 8720 पदों पर आयोजित है। जिसमें से फेश (नये) पद केवल 5062 ही है। वर्ग-1 के रोस्टर में लगभग 45 प्रतिशत बैकलॉग के हैं और फेस (नये) पद कम होने के कारण कैटेगरी अनुसार लगभग 8 से पद आ रहे है, जिससे उत्तम अंक लाने पर भी अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पा रहा है।
6 दिसंबर और 27 दिसंबर को जारी गजट में 58724 पद वर्ग एक के लिए रिक्त बताए गए हैं, लेकिन हम तो सिर्फ 20 हजार पदों की वृद्धि के लिए ही प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर वास्तविकता में 58724 पद रिक्त हैं तो फिर हमारी इस मांग को क्यों नहीं पूरा किया जा रहा है।