गूगल बताएगा कौन कर रहा है फोन, जुड़ा नया फीचर

Update: 2021-05-18 13:07 GMT

नईदिल्ली। गूगल ने एक ऐसे ऐप की शुरुआत की है जिसके जरिए आपको पता लग जाएगा कि आपके फोन पर कौन कॉल कर रहा है। इसके लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए।इन नए फीचर के अनुसार हर बार जब आपके फोन की घंटी बजती है तो आप यह निर्णय ले सकते हैं कि जब आपका फोन बजेगा तो आप हर बार यह तय कर सकते हैं कि उस कॉलर का नाम आपकों दिखे या नहीं और आप इसकी सेटिंग कर सकते हैं।

इस नए फीचर को अपने फोन पर चालू करने के लिए गूगल फोन पर जाकर सेंटिग्स पर जाएं और फिर कॉलर आईडी एनाउंसमेंट पर जाएं। इसके बाद ऑलवेज का विकल्प चुनें। यह सारी सेटिंग्स हेडसेट पहनकर ही की जा सकती है। एपल के फोन पर यह फीचर पहले कुछ समय के लिए था। कॉलर आईडी फीचर एक बेहतरीन सुविधा है और यह उन लोगों के लिए बहुत ही सहायक है जो देख नहीं सकते हैं।

Tags:    

Similar News