Newborn Baby Body: कवर्धा में कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस

Newborn Baby Dead Body Found in Kawardha : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नवजात का शव मिला है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पूरा मामला कवर्धा के मिनीमाता चौक के पास स्थित जांगड़े हॉस्पिटल पास का बताया जा रहा है। शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला, इसे करीब 6 से 7 माह के भ्रूण का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, नवजात शिशु का शव गुलाबी कलर के थैले में मिला था। प्रतयक्षदर्शियों ने बताया कि, नवजात का सर थैले से बाहर निकला हुआ था, जिसकी वजह से उस पर नजर पड़ी। पास जाकर देखा तो दांग रह गए। इसमें नवजात बच्चे की बॉडी थी। इसे देखकर आस-पास भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने तक यहाँ कई लोगों ने रुककर शव की रखवाली की, क्योंकि आसपास कुत्ते भी मंडरा रहे थे।
पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि, आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है। फिलहाल अनचाहे गर्भ का मामला हो सकता है लेकिन जाँच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। आसपास के इलाके में बने हॉस्पिटल्स की डिटेल्स मांगी गई है।