Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में तीन बाइक की टक्कर, 5 लोगों की मौत, 2 की हालात गंभीर

Update: 2024-12-07 05:55 GMT

Road Accident 

Gorakhpur Road Accident : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा गोरखपुर के मोहद्दीपुर नहर रोड के पास का बताया जा रहा है। 

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सूरज, मोनू, विक्रम और विक्रम की बेटी लाडो और परी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि, देर रात बाइक पर सवार मोनू और सूरज नाम के दो युवक मुंडन कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर विक्रम अपनी पत्नी और उनके तीन बच्चे के साथ सवार थे।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विक्रम ने नहर रोड पर जाने के लिए जैसी ही अपनी बाइक मोड़ी उसी दौरान कूड़ाघर की तरफ से आ रहे मोनू और सूरज की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इसी दौरान एक तीसरी बाइक की भी इनसे टक्कर हो गई। हादसे में विक्रम की पत्नी, पांच साल का बेटा और एक अन्य शख्स घायल हो गए। इन तीनों को इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक विक्रम एक सफाईकर्मी था और मृतक मोनी एंबुलेंस चालक था। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया जाएगा।


Tags:    

Similar News