MP NEWS: छिंदवाड़ा में कुएं में दबे तीनों मजदूरों की मौत, सीएम ने की 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा
3 Workers Died in Chhindwara Well Buried : छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुएं के धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया है। उनके परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही है।
जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ की टीम ने तीनों मजदूरों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे जाएंगे। इनको बाहर निकलने के लिए बचाव दल द्वारा लगातार 22 घंटे तक रेस्क्यू चलाया गया लेकिन तीनों मजदूरों को नहीं बचाया जा सका। इन मजदूरों में एक महिला भी शामिल है।
इनकी हुई मौत
वासिद पिता कल्लू खान, उम्र 18 वर्ष, निवासी- सुल्तानपुर, रायसेन
राशिद पिता नन्हे खान उम्र 18 वर्ष, निवासी- तुलसीपार, बुधनी
शहजादी पति नन्हे खान उम्र 50 वर्ष, निवासी- तुलसीपार बुधनी
4 लाख की आर्थिक सहायता राशि
सीएम मोहन यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, छिंदवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम खूनाझिरखुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में 3 मजदूरों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परन्तु बचाया नहीं जा सका। नियमानुसार शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
ये है पूरा मामला
छिंदवाड़ा शहर के पास ही खुनाझिर खुर्द गांव में पुराने कुएं की मरम्मत की जा रही थी। इसी दौरान बीते मंगलवार 14 जनवरी को अचानक कुआं धंस गया। इसके मलबे में सिर्फ तीन मजदूर दब गए बाकी काम कर रहे सभी मजदूर समय रहते बाहर निकल गए।
इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल थे। हादसे के बाद से ही बचाव कार्य जारी था। NDRF की टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी बचाव कार्य में लगा हुआ था।दरअसल, खुनाझिर खुर्द गांव में ऐशराव वस्त्राणे के खेत में कुएं को गहरा किया जा रहा था। इसके लिए राजस्थान और भोपाल की टीम को ठेका दिया था। रायसेन और बुधनी से मजदूर यहां काम करने आए थे।