दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके: अचानक कांपने लगी धरती, दहशत में आए लोग, PM मोदी ने की ये भावुक अपील
सुबह करीब 5:36 बजे दिल्ली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है।;
Earthquake in Delhi-NCR: सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर का इलाका अचानक कांपने लगा, जिससे लोग दहशत में आ गए। सुबह करीब 5:36 बजे दिल्ली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में था। फिलहाल इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
पीएम मोदी ने की ये भावुक अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए सोशल मीडिया साइट X पर लिखा -"दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।"
कार्यवाहक सीएम आतिशी ने की ये अपील
भूकंप के झटकों के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भी जनता से सुरक्षित रहने की अपील की है, उन्होंने पोस्ट कर लिखा -दिल्ली में अभी एक जोर का भूकंप आया, भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे।
वहीं, पूर्व सीएम और आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा - मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर किया जारी
इस भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक जमीन में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी एमरजेंसी हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा - "उम्मीद है आप सभी लोग सुरक्षित होंगे। किसी भी इमरजेंसी मदद के लिए 112 डायल करके हमसे संपर्क करें।"
सुबह - सुबह दिल्ली की गलियों में भर गए लोग
जहां सुबह-सुबह दिल्ली शांत रहती है, भूकंप के झटकों के कारण गलियों में लोग भर गए। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम की ऊंची ऊंची इमारतों से लोग नीचे आ गए। झटके इतने तेज थे कि रेलवे स्टेशन में झड़े लोग चिल्लाने लगे। कुछ लोग तो इसे कुछ और समझ बैठे थे।