महू हिंसा पर बड़ा खुलासा: FIR में दर्ज हुआ धमकी भरा बयान, 'आज बच गए, अगली बार खत्म कर देंगे'...

Update: 2025-03-11 07:51 GMT

इंदौर। मध्य प्रदेश के महू में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने पहली FIR दर्ज कर ली है, जिसमें दावा किया गया है कि इस हिंसा की साजिश पहले से रची गई थी। FIR के मुताबिक, आरोपियों ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच में भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर हमला किया। घटना के दौरान पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की गई।

FIR में बड़े आरोप: 'पहले से प्लान बनाकर रखा था'

इंडिया टीवी के पास मौजूद FIR कॉपी के अनुसार, आरोपियों ने धमकी भरे शब्दों में कहा, *"हमने पहले से प्लान बना रखा था कि तुम *$& चिल्ला-चिल्ला कर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे। आज तो बच गए, आगे से हमारे सामने जुलूस निकाला तो जान से खत्म कर देंगे।"

शिकायतकर्ता गजराज उर्फ पप्पू कौशल ने FIR में कहा, "हम सभी ने जब गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने एकमत होकर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।"

11 लोगों को लगी गंभीर चोटें

FIR के अनुसार, मोती महल टॉकीज निवासी गजराज अपने घर पर भारत-न्यूजीलैंड मैच देख रहे थे। भारत की जीत के बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ शांतिपूर्वक जुलूस निकालना शुरू किया। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि हिंसा में कई लोग घायल हुए:

  • गजराज को कंधे में चोट
  • शरद को दोनों पैरों और कंधे में चोट
  • आशीष को चेहरे पर चोट
  • सुमित को हाथ में चोट
  • रंजीत को हाथ और पैर में चोट
  • इसके अलावा, पंकज, मुकेश, और प्रीतेश को भी झगड़े के दौरान चोटें आईं।

16 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 191(2), 190, 296, 115(2), 324(4), 351(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है। FIR में नामजद आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • बबलू, पिता हीरो (अकबर का तकिया, महू)
  • तैयब, पिता हीरो (अकबर का तकिया, महू)
  • गोलू, पिता मुन्ना (अकबर का तकिया, महू)
  • अहमद दरबारी (सात रास्ता, महू)
  • पप्पू, पिता असलम भंगार वाला (अकबर का तकिया, महू)
  • अजहर नूर (पत्ती बाजार, महू)
  • जमशेद राईन (टाल मोहल्ला, महू)
  • अब्दुल रशीद उर्फ माला कुरैशी (महू)
  • अनीश, पिता मोहम्मद हाजी सफीक भंगार वाला (महू)
  • शेरू, पिता मोहम्मद रफीक (महू)
  • लालू, पिता मोहम्मद हाजी सफीक भंगार वाला (महू)
  • सैयद नजीब (कायस्थ मोहल्ला, महू)
  • इमरान, पिता मोहम्मद रफीक (महू)
  • अफजल, पिता अयूब (महू)
  • सोहेल, पिता शाहिद (बतख मोहल्ला, महू)
  • रफीक, पिता गफ्फार (बतख मोहल्ला, महू)

स्थिति पर पुलिस की कड़ी नजर

महू में हुई इस सांप्रदायिक हिंसा के बाद से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

Tags:    

Similar News