Chhaava Box Office Collection Day 1: छावा ने पहले ही दिन तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जानिए विक्की और रश्मिका की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले ही 31 करोड़ की कमाई की है।;
विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा वैलेंटाइन दिवस के दिन रिलीज हुई है। यह एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें रश्मिका मंधाना और अक्षय खन्ना भी दिखाई देते हैं। फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों में उत्साह था, जो कि अब और बढ़ गया है। छावा' ने अपने ट्रेलर और पोस्टर्स से ही दर्शकों के बीच हाइप बना दी थी। यही कारण है कि अपने ओपनिंग डे में ही फिल्म ने दमदार कमाई करते हुए कई अन्य फिल्मों को पछाड़ दिया है और कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
छावा का ओपनिंग डे कलेक्शन
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले ही 31 करोड़ की कमाई की है। हालांकि इस आंकड़े में फेरबदल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने 17.89 करोड़ की कमाई पहले ही एडवांस बुकिंग से कर ली थी।
छावा ने थोड़ा इन फिल्मों के रिकॉर्ड
छावा फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है। इस साल कई फिल्में आई जिनका ओपनिंग डे कलेक्शन खास नहीं रहा। जैसे इमरजेंसी का 2.5 करोड़, आजाद का 1.5, फोर्स का 12.25 ओपनिंग डे कलेक्शन था। तो वहीं, देवा का 5.5 करोड़, थंडेल का 11.5 करोड़, लवयापा ने 1.25 करोड़ और बैडऐस रविकुमार की फिल्म का महज 2.75 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म का बजट और स्टार कास्ट
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में इस फिल्म को महज 130 करोड़ में बनाया गया है। जिसमें छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी का रोल विक्की कौशल ने निभाया है। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब तो रश्मिका ने संभाजी की पत्नी के किरदार निभाया है। इनके अलावा आशुतोष राणा और डायना पेंटी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।