Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: बढ़ते विवाद पर कुणाल कामरा का आया पहला रिएक्शन, कहा- मैं माफी नहीं मांगूगा...

Update: 2025-03-25 03:23 GMT
बढ़ते विवाद पर कुणाल कामरा का आया पहला रिएक्शन, कहा- मैं माफी नहीं मांगूगा...
  • whatsapp icon

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वर्तमान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवाद पर पहला रिएक्शन सामने आया है। जिसमें वो इस घटना को लेकर माफी नहीं मांगने की बात कह रहा है। सोमवार देर रात कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक स्टेटमेंट जारी कर इस विवाद पर अपनी बात रखी है। कामरा ने इसमें कहा है कि मैने जो कहा है वह पहले डिप्टी सीएम अजीत पवार ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में कह चुके हैं।

हैबिटेट के हमले पर क्या बोला कामरा?

हैबिटेट पर हमले को लेकर कुणाल कामरा ने कहा, "एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ एक मंच है। यह हर प्रकार के शो के लिए एक जगह है। हैबिटेट (या कोई और वेन्यू) मेरी कॉमेडी के लिए स्थल जिम्मेदार नहीं है, मैं क्या कहूं या करूं इस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है न ही किसी राजनीतिक पार्टी। एक कॉमेडियन के शब्दों पर हमले करना उतना ही बेवकूफी है, जितना कि टमाटर ले जाने वाली लॉरी को पलटना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।"

नेताओं का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं

कामरा ने अपने बयान में कहा कि "हमारे बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार केवल अमीर और शक्तिशाली लोगों की तारीफ करने में नहीं होना चाहिए, हालांकि आजकल का मीडिया यही सिखाने की कोशिश कर रहा है। एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती। जितना मैं जानता हूं, नेताओं और हमारे राजनीतिक तंत्र के इस तमाशे पर मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है।"


Tags:    

Similar News