जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सहित तीन आतंकी ढेर, ख़राब मौसम के बाद भी जारी है सेना का सर्च ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस क्षेत्र में 9 अप्रैल से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफालता मिली है। शुक्रवार को पहले एक आतंकी मारा गया था। वहीं, अब सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी है।
छात्रू जंगल में चलाया जा रहा सर्च अभियान
जानकारी के मुताबिक़ किश्तवाड़ के छात्रू जंगल में सेना का सर्च अभियान 9 अप्रैल से ही चल रहा था। सेना के जवान और आतंकियों के बीच पहले गुरूवार को फिर शुक्रवार को भी मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक आतंकी को मार गिराया। शनिवार सुबह सेना के जवानों ने खराब मौसम के बावजूद, दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक AK और एक M4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध जैसे सामान भी बरामद किए गए हैं। वहीं, अन्य आतंकियों की तलाश में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ पैरा कमांडो जुटे हुए हैं।
पिछले 20 दिन में पाँच मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के कठुआ-उधमपुर-किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में पिछले 20 दिन में पांच मुठभेड़ हुई हैं। जिसमें तीन आतंकवादी ढ़ेर हुए हैं जबकि चार पुलिसकर्मियों ने भी जान गंवाई है। तीन अन्य पुलिसकर्मी और एक लड़की घायल हुई है।
आतंकी गतिविधियों के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए और यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (एनएच-44) पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। इस राजमार्ग पर सेना की गश्त बढ़ गई है। जिससे आतंकियों के लिए इस मार्ग का दुरुपयोग करना मुश्किल हो गया है।