लव मैरिज, धोखा और खौफनाक कत्ल: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के कर दिए 15 टुकड़े…
मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत का मर्डर किसी थ्रिलर फिल्म की तरह सामने आया है, लेकिन ये हकीकत है—बिलकुल रोंगटे खड़े कर देने वाली! सौरभ ने जिस लड़की से प्यार किया, उसके लिए परिवार तक से बगावत की, उसी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
प्यार, धोखा और कत्ल के इस खेल में 15 टुकड़ों में कटी लाश, सोशल मीडिया पर फर्जी हनीमून अपडेट और एक खौफनाक राज़ छिपा था, जो सिर्फ एक गलती से बाहर आ गया। आइए जानते हैं इस सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी कहानी…
सौरभ ने परिवार से लड़कर की थी मुस्कान से शादी
सौरभ राजपूत की जॉब मर्चेंट नेवी में थी और उनकी पोस्टिंग लंदन में थी। 2016 में जब वह मेरठ आए, तो उनकी मुलाकात मुस्कान रस्तोगी से हुई। दोनों में प्यार हुआ और घरवालों के विरोध के बावजूद उन्होंने लव मैरिज कर ली।
शादी के बाद परिवार ने सौरभ से सारे रिश्ते खत्म कर दिए और वह अपनी पत्नी और 8 साल की बेटी पीहू के साथ इंद्रानगर में किराए के मकान में रहने लगा।
2019 में मुस्कान की जिंदगी में साहिल की एंट्री हुई। वह पीहू को प्ले स्कूल छोड़ने जाती थी, जहां उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई। मुस्कान घर पर अकेली रहती थी और साहिल ने इसका फायदा उठाया। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर उनके शारीरिक संबंध भी बन गए।
सौरभ की हत्या का पूरा प्लान
साहिल लगातार मुस्कान पर दबाव बना रहा था कि वह सौरभ से तलाक ले ले और उसके साथ शादी कर ले। मगर मुस्कान जानती थी कि तलाक लेना आसान नहीं होगा, इसलिए दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया।
24 फरवरी को सौरभ पत्नी के जन्मदिन के लिए मेरठ आए थे। 4 मार्च की रात मुस्कान ने खाने में नशीली दवा मिलाई, जिससे सौरभ गहरी नींद में चला गया। फिर मुस्कान ने साहिल को फोन किया। घर आने के बाद साहिल ने मुस्कान को चाकू दिया और मुस्कान ने ही सबसे पहले सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया।
लाश के 15 टुकड़े और सीमेंट में दफन करने की साजिश
हत्या के बाद दोनों ने मिलकर लाश को बाथरूम में ले जाकर 15 टुकड़ों में काटा। लाश से बदबू न आए, इसके लिए पानी भरने वाले बड़े प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले और ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया।
हत्या को छिपाने के लिए मुस्कान साहिल के साथ शिमला-मनाली घूमने चली गई। वह सौरभ का फोन अपने साथ ले गई और व्हाट्सएप के जरिए मैसेज करती रही, ताकि किसी को शक न हो।
कैसे खुला हत्या का राज?
मुस्कान और साहिल शिमला के एक मंदिर में शादी कर चुके थे। लेकिन पैसों की तंगी के कारण मुस्कान को अपनी मां को फोन करना पड़ा। जब मां ने पैसे निकालने का कारण पूछा, तो मुस्कान ने गुस्से में हत्या की पूरी बात बता दी।
मुस्कान की मां ने उसे फौरन मेरठ लौटने को कहा। 17 मार्च को वह साहिल के साथ वापस आई। लेकिन इसी बीच सौरभ का भाई राहुल अपने भाई से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। जब उसे जवाब नहीं मिला, तो वह 18 मार्च को घर पहुंचा और पूरा मामला सामने आ गया।
कैसे हुआ इस हत्याकांड का खुलासा?
18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर सेकेंड स्थित घर पर पहुंचा। वहां उसने भाभी मुस्कान को एक अनजान युवक (साहिल) के साथ देखा। जब राहुल ने अपने भाई के बारे में पूछा, तो मुस्कान संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।
राहुल को घर के अंदर से तेज बदबू आई, जिससे उसे शक हुआ। जब उसने जोर-जबरदस्ती की, तो पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए और पुलिस को बुलाया गया।
जब पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो उन्हें बाथरूम में प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से ढका हुआ शव मिला। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
मेरठ पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या, षड्यंत्र और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में और कोई शामिल था।