MP Global Investors Summit LIVE: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे मानव संग्रहालय
MP Global Investors Summit LIVE
MP Global Investors Summit 2025 Live Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में इसका उद्घाटन किया। आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का समापन होगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
Global Investors Summit 2025 : केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहरों में भूमि मूल्य के संबंध में आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा, नागरिकों के सुझावों का स्वागत है...नई नीतियों के निर्माण और शहरों के विकास को लेकर हम नागरिकों के सुझावों को हमेशा महत्व देते हैं । हमारा प्रयास योजनाओं को धरातल पर उतारकर उनका उचित क्रियान्वयन और हर वर्ग तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास कैलाश सारंग , प्रद्युम्न सिंह तोमर और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी तथा महापौर मालती राय सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
GIS के दूसरे दिन प्रवासी मध्यप्रदेश समिट, टूरिज्म समिट,माइनिंग समिट होगी। MSME और स्टार्टअप समिट, ग्रीन हाइड्रोजन पर सेशन आयोजित किए जाएंगे। पार्टनर कंट्री सेशन में कनाडा राउंड टेबल, कंट्री सेशन पोलैंड और मल्टीनेशन इन्वेस्टमेंट सत्र होगा।
Global Investors Summit 2025 : FOMP UAE के सीईओ और प्रभारी जितेन्द्र वैद्य ने कहा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं। इस समिट के सफल आयोजन के लिए मध्यप्रदेश सरकार को बहुत बहुत बधाई ।
शहरी विकास एवं नगरीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमे कल का मध्य प्रदेश बनाना है, इसलिए आज चिंता करना जरूरी है। हमने निवेश की कई नई पॉलिसी बनाई है। EV को लेकर भी नई नीतियां बनाई गई है। वहीं, मैट्रो के क्षेत्र में MP अरबन विकास का केंद्र बने, इसपर भी बात की गई है। TTT पर भी विचार किया जा रहा है. इस मॉडल पीएम मोदी भी जिक्र कर चुके हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर कांग्रेस ने फिर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में आयोजित समिट पर कहा, मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट चल रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल का भाषण यह संदेश देता है कि पांच वर्ष पहले कही गई बातें आज भी वैसी ही हैं।
Global Investors Summit : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन का पहले सेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए मानव संग्रहालय पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया है।
पहले दिन 22 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पहले दिन सोमवार को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए हैं। इससे प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार, GIS के समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, के.आर नायडू गजेंद्र सिंह शेखावत भी भोपाल पहुंचेंगे। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी के विलय का एग्रीमेंट होगा, जिसमें 1500 करोड़ का निवेश होगा। दुग्ध उत्पादन में क्षमता बढ़ाने के लिए भी एग्रीमेंट किया जा रहा है जो, 5 साल के लिए होगा।
अमित शाह शाम 4:20 से 04:30 तक एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा करेंगे।
इसके बाद 4:30 बजे समापन सत्र के लिए हॉल में पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव, अमित शाह का स्वागत करेंगे।
4:32 से 4:37 तकः मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा वे फॉरवर्ड किया जाएगा।
4:37 से 4:40 तकः "मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं" पर वीडियो प्रसारण।
इसके बाद 4:40 से 5:00 तक प्रमुख उद्योगपतियों का संबोधन। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का समापन संबोधन ।
5:15 से 5:55 तक: अमित शाह का संबोधन।
6:00 से 6:30 तक: मीडिया ब्रीफिंग।