Sarkari Naukri: ग्रुप 4 के लगभग हजार पदों की निकली भर्ती, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) ने ग्रुप 4 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी समय सीमा 17 मार्च 2025 रखी गई है। वहीं, आवेदक 22 मार्च चक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।
यहां जाने भर्ती की पूरी जानकारी
कर्मचारी चयन बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप 4 के कुल 966 पदों पर भर्ती की जानी है। समूह-4 के अर्तगत सहायक ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर, शीघ्रलेखक व अन्य पदों के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन 3 मार्च से आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
भर्ती से जुड़ी जरूरी तिथि
- आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि- 3 मार्च 2025
- आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 17 मार्च 2025
- आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि- 22 मार्च 2025
- परीक्षा की दिनांक- 03 मई 2025 को दो पाली में होगा। (सुबह 09 से 11, शाम 03 से 05 बजे तक)
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाएं।
- फिर वहां ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके इसे भरें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई सारी जानकारी भर दें।
- अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें और फीस जमा करें।
- फीस जमा करके सबमिट करें, आपका आवेदन हो गया।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें ताकि आगे काम आ सके।
आवेदन शुल्क और सैलरी?
बात करें आवेदन शुल्क की तो जो अन्य राज्य के अभ्यर्थी हैं या फिर अनारक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। बताते चलें सैलरी कितनी होगी इस बात की जानकारी नोटिफिकेशन में नहीं दी गई।