Pune Rape Case: आधी रात को गिरफ्तार हुआ पुणे रेप केस का आरोपी, अब कोर्ट में होगी पेशी

Update: 2025-02-28 03:14 GMT

पुणे बस बलात्कार मामले के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। 37 वर्षीय आरोपी को पुणे क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पुणे जिले के शिरुर तहसील के एक गाँव से हिरासत में लिया है। गुरुवार रात को आरोपी किसी के यहां खाना खाने गया था तभी पुलिस को इसकी जानकारी लगी। रात करीब डेढ़ बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि हिरासत में लिए गए आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को अब औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। 

कोर्ट भेजने की तैयारी

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पकड़ने के लिए राज्य की कई जगहों पर पुलिसबल की तैनाती की गई थी। यही नहीं 8 स्पेशल टीम स्नीफर डॉक्स और ड्रोंस के साथ ढूंढने में लगी थी। गांव वालों की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी हो सकी है अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दीदी कहकर बस में ले गया था आरोपी

पूरी वारदात मंगलवार सुबह 5:30 की है। जब पीड़ित महिला अपने गांव जाने के लिए स्वारगेट बस स्टैंड में खड़ी थी। तभी आरोपी वहां से गुजर और फिर से का दीदी कहां जा रही हो? पीड़ित ने बताया मुझे अपने गांव जाना है तब आरोपी उसे बहला फुसलाकर दूसरी बस की ओर ले गया। दूसरी बस में पीड़ित को चढ़ने की ले कहा हालांकि बस की लाइट चालू नहीं थी, तब आरोपी ने कहा कि सब लोग सो रहे हैं इसलिए अंधेरा है।

सहेली को दी जानकारी 

जैसे ही पीड़ित महिला बस के अंदर गई आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया। फिर दरिंदे से उसे अपने हवस का शिकार बना लिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने वारदात के बाद अपने सहेली को फोन करके पूरी जानकारी दी और FIR दर्ज करने को कहा।

Tags:    

Similar News