Rajasthan CM Death Threat: सीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, हिरासत में आरोपी
जिस आरोपी ने सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी दी है वह पोस्को मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। आरोपी के पास से मोबाइल भी मिला है।;
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी दौसा के सेंट्रल जेल श्यालवास से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी गई थी। इसी तरह 7 महीने पहले भी इसी जेल से सीएम शर्मा को धमकी दी गई थी। धमकी की जानकारी मिलने के बाद पूरे जेल परिसर में सर्च अभियान चलाया गया, जहां से दो मोबाइल फोन बरामत किया गए हैं।
देर रात दो बार किया गया कॉल
जानकारी के मुताबिक घटना रात 12:45 और 12: 50 के बीच की है, जब जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में दो बार कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने कहा - सीएम को आज रात (शनिवार) 12 बजे से पहले जान से मार दूंगा। सूचना मिलने के एएसपी और डीएसपी के साथ पापदड़ा और नांगल थाने की पुलिस जेल में पहुंची और सर्च अभियान चलाया।
पोस्को के आरोपी ने दी धमकी
हैरान करने वाली बात यह है कि जिस आरोपी ने सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी दी है वह पोस्को मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। आरोपी के पास से कचौड़ा कंपनी का मोबाइल हैंडसेट बरामत किया गया है। इस मामले में विधायकपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जयपुर पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।
इसके पहले भी मिल चुकी है धमकी
पिछले 1 साल में सीएम को तीसरी बार जेल से ही जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले जनवरी 2024 में जयपुर सेंट्रल जेल में पोक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी ने धमकी दी थी। उसके बाद जुलाई 2024 में भी दौसा के श्यालवास जेल से धमकी दी गई थी तब दुष्कर्म के आरोप में सजा भुगत रहे कैदी ने भी धमकी दी थी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर जेल के अंदर कैदियों को इतनी आसानी से मोबाइल फोन कैसे उपलब्ध हो जाते हैं।