Sarkari Naukri: एयरपोर्ट अथॉरिटी में निकली बंपर भर्ती, एक लाख 40 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानिए कैसे करें अप्लाई?

Update: 2025-04-21 02:36 GMT

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और अभी तक किसी भर्ती के बारे में जानकारी नहीं है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बंपर भर्ती निकाली है। अगर आप एयरपोर्ट अथॉरिटी में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एएआई के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव-एयर ट्रैफिक कंट्रोल (JE ATC) के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। 

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी जो कि 24 मई तक जारी रहेगा। इस 1 महीने के अंदर जूनियर एग्जीक्यूटिव-एयर ट्रैफिक कंट्रोल के 309 पदों पर भर्ती की बहाली की गई है।

क्या है इस भर्ती के लिए योग्यता?

बात करें योग्यता की तो आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (फिजिक्स और मैथ्स के साथ) की डिग्री हो या फिर B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। इस पदों में आवेदन करने वालों की आयु 27 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को अधिकतक आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी / EWS उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए लिए जाएंगे। SC / ST / PwBD / महिला / AAI अप्रेंटिस उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देनी होगी। 

नौकरी की चयन प्रक्रिया?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद फिर वॉइस टेस्ट और फिर मेडिकल परीक्षण (यदि लागू हो) होने नौकरी दी जाएगी।

Tags:    

Similar News