Stock Market Updates: भारतीय टीम के चैंपियंस बनते ही उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
Stock Market Updates 10 March 2025: आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार की सुबह शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए अच्छी रही। भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने के बाद सोमवार को स्टॉक मार्केट तेजी में खुला। भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार को फ्लैट खुला सेंसेक्स जहां लगभग 48.92 अंक यानी 0.07 फीसदी गिरावट के बाद करीब 74,283.66 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 3.50 अंक यानी 0.02 फीसदी गिरावट के बाद करीब 22,549 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बाजार मामूली अंकों की गिरावट के बाद लाल निशान में खुला था लेकिन उसके बाद स्टॉक मार्केट हरे निशान में कारोबार कर रहा है। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार तेजी में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 328.19 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ करीब 74,660.77 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 100.90 अंक यानी 0.45 फीसदी बढ़त के साथ करीब 22,653.40 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी?
शुक्रवार सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 20 में तेजी तो 10 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी तो 20 में गिरावट चल रही है। पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनरों में से हैं, जबकि इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, बजाज ऑटो, ट्रेंट, टाइटन कंपनी निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल हैं।
शुक्रवार को शेयर बाजार में थी मामूली तेजी
बीते वर्किंग दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 7 अंकों की गिरावट के बाद 74,332 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 7 अंक तेजी 22,552 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। मेटल, फार्मा और ऑयल एंड गैस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने में मिली।