आज का राशिफल: मेष जातक वालों को होगी आर्थिक समस्या, मिथुन वालों की नए कामों के प्रति बढ़ेगी रुचि
Rashifal 19 March 2025: आज 19 मार्च को बुधवार का दिन है। गृह नक्षत्रों के अनुसार कुछ राशियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। मेष राशि के लिए आज का दिन धन संबंधी मामले में अच्छा नहीं रहने वाला है। मिथुन राशि वालों का आज किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आइए जानते हैं आज का दिन आपके लिए कैसे गुजरेगा...
मेष राशि(Aries)
आज यानी 19 मार्च बुधवार का दिन मेष राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा। बिजनेस में मनचाहा लाभ मिलेगा, जिससे मानसिक खुशी मिलेगी। आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। कोई वाहन या गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। परिवार में कोई धार्मिक आयोजन होगा। विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की मदद से पढ़ने का मौका मिलेगा।
वृषभ राशि (Taurus)
आज यानी बुधवार का दिन वृषभ राशि वालों का खुशनुमा रहेगा। ऑफिस में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है, जिससे भाग दौड़ अधिक रहेगी। किसी भी काम में लापरवाही बरतने से बचें। किसी पुरानी गलती से सबक लेने का समय है। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोग वरिष्ठ व्यक्तियों से सलाह लेकर आगे की योजना बना सकते हैं। दांपत्य जीवन जी रहे हैं धार्मिक स्थानों में घूमने जाएंगे।
मिथुन राशि (Gemini)
बात करें मिथुन राशि की तो आज यानी बुधवार 19 मार्च का दिन ठीक ठाक रहने वाला है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के विरुद्ध विरोधी षड्यंत्र रच सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे तो अब आराम मिलेगा। खर्च बढ़ने की संभावना है। लव लाइफ जी रहे लोग किसी तीसरे की बातों में आकर लड़ाई झगड़ा करने से बचें।
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों का आज यानी 19 मार्च बुधवार का दिन ठीक ठाक रहेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होने के संकेत हैं। ऑफिस में बॉस के साथ मिलजुल चलें। दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहें, किसी तीसरे के आने से अनबन हो सकती है। बिजनेस में लाभ मिलने के संकेत हैं। परिवार के सदस्यों से आशीर्वाद लें और खुश रहेंगे।
सिंह राशि (Leo)
आज 19 मार्च बुधवार के दिन सिंह राशि वालों की नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। सामाजिक और पारिवारिक जीवन में आपका बोल वाला रहेगा। नौकरी में बदलाव करने का सही समय है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें अन्यथा किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं। किसी से पैसा उधार लिया था तो देने का सही वक्त है। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा पूरी हो सकती है।
कन्या राशि (Virgo)
19 मार्च यानी बुधवार का दिन कन्या राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला। आपके ऑफिस के कामों की टेंशन अधिक रहेगी। घर में भी कोई काम बिगड़ सकता है। किसी लंबे समय से चले आ रहे कानूनी मामले की कार्रवाई भी आपके विरोध में जा सकती है। भगवान की भक्ति में मन लगेगा। महिला मित्रों से भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है।
तुला राशि(Libra)
आज यानी 19 मार्च बुधवार का दिन तुला राशि वालों का मिश्रित फलदायक होगा। लंबे समय से एक ही काम को कर करके ऊब सकते हैं ऐसे में किसी नए क्षेत्र की ओर रुचि बढ़ेगी। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। मौसम संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
19 मार्च बुधवार के दिन वृश्चिक जातक के लोग सावधानी से रहें। ऑफिस में किसी काम में कोई गलती हो तो उसे सुधारने का प्रयत्न करें। लंबे समय से रुका हुआ पैतृक संपत्ति संबंधी मामला भी आपके पक्ष में आएगा। पार्टनरशिप में बिजनेस करने से बचें। जीवनसाथी आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी या चलेगा। युवा जातक मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
धनु राशि (Sagittarius)
आज यानी 19 मार्च का दिन धनु राशि के लिए ठीक ठाक रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर पारिवारिक डॉक्टर से एक बार सलाह अवश्य लें। वाणी और व्यवहार में संयम रखें किसी भी अनजान व्यक्ति से बहस ना करें। अपने जीवनसाथी के लिए कोई गिफ्ट ले जा सकते हैं। पुराने मित्रों से लंबे समय बाद मुलाकात होगी जिससे मन खुश होगा।
मकर राशि (Capricorn)
सभी 12 राशियों में से एक मकर राशि भी है, जिनका आज यानी बुधवार का दिन इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। किसी धार्मिक नगरी घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। पुराने समस्याओं से निजात मिलेगा। लव लाइफ जी रहे लोगों में वाद विवाद होने की संभावना है। कामों के साथ-साथ आपको मानसिक समस्या भी बनी रहेगी। खर्च बढ़ाने की संभावना दिख रही है, इस पर जल्द लगाम लगाएं।
कुंभ राशि (Aquarius)
19 मार्च का दिन कुंभ जातक वालों के लिए समस्याओं से भरा रहा हैं। दोबारा वेबसाइट से जुड़े लोगों को फायदा होने की संभावना है। नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों से कोई मामूली गलती हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर बातें करें। अनजान व्यक्तियों से बातें करने से बचें। युवा जातक की मित्रों के साथ साथ बहस हुए तुम
मीन राशि(Pisces)
आज 19 मार्च बुधवार का दिन मीन राशि वालों के लिए ठीक ठाक रहेगा। नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। पार्टनरशिप में कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। अपने कामों को लेकर धैर्य बनाए रखें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लोगों को असफलता मिलने की संभावना है। परिवार के किसी सदस्य का विवाह प्रस्ताव आ सकता है।