CG Road Accident: रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने 13 लोगों को कुचला, दो बच्चों की मौके पर मौत

Update: 2024-12-31 11:04 GMT
Road Accident

Road Accident 

  • whatsapp icon

Raipur Road Accident : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लगभग 13 से 15 लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में मौके पर ही दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई घायल बताये जा रहे हैं। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा का बताया जाए रहा है।

जानकारी के अनुसार, गाड़ी खराब हो गई थी जिसकी वजह से सिलतरा के पास रिपेयरिंग का काम करवाया जा रहा था। मरने वालों में 2 बच्चे हैं, जिनका नाम आरध्य साहू और मोनिका साहू है।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सोमवार रात लगभग 1:30 बजे हुआ है। धमतरी जिले में रहने वाला साहू परिवार नए साल से पहले अमरकंटक दर्शन करने गया था। रात में अमरकंटक से धमतरी लौट रहे थे। तूफान गाड़ी में महिलाओं और बच्चों को मिलाकर 13 लोग सवार थे।

इस दौरान सिलतरा ओवर ब्रिज के ऊपर गाड़ी अचानक बंद हो गई। गाडी स्टार्ट नहीं हो रही थी सब लोग नीचे उतरे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने गाड़ी और लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है, हादसे के वक्त कुछ लोग सड़क किनारे और कुछ लोग गाड़ी के अंदर बैठे थे।


Tags:    

Similar News