Raipur News: NIT के दो छात्रों को गूगल से मिला 58 लाख रुपये प्री-प्लेसमेंट ऑफर

Update: 2025-03-05 19:15 GMT
  • दो छात्राओं को भी मिला सॉफ्टवेयर कंपनी में प्लेसमेंट का ऑफर
  • छात्राओं को सेल्सफोर्स में एसोसिएट मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ पद के लिए किया गया चयनित

Raipur NIT Students got Pre-Placement offer from Google : रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), रायपुर के सूचना प्रौद्योगिकी ब्रांच के अंतिम वर्ष के छात्रों ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल की है। संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्र दिव्यांश पांडे (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) और विराज चंद्रा (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) को गूगल से 58 लाख रुपये प्रति वर्ष प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला है।

संस्थान की ही अंतिम वर्ष की दो छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सेल्सफोर्स जैसी विश्व प्रसिद्ध क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर कंपनी में शानदार प्री प्लेसमेंट ऑफर हासिल किया है। इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन ब्रांच से खुशी बंसल और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच से प्रज्ञा दवे ने इस उपलब्धि को हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। छात्रों ने सेल्सफोर्स की ऑफ-कैंपस भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करते हुए अपने तकनीकी कौशल, समर्पण और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का परिचय दिया। दोनों छात्राओं को सेल्सफोर्स में एसोसिएट मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ पद के लिए चयनित किया गया है। खुशी को 46 और प्रज्ञा को 40 लाख रुपये प्रति वर्ष का प्री प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुआ है।

प्लेसमेंट मिलने के बाद बोले छात्र

आईआईटी में दाखिले का देखा था सपना

गूगल की तरफ से 58 लाख रुपये प्रति वर्ष प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिलने के बाद छात्र विराज चंद्रा ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विज्ञान विषय का चयन करते हुए आईआईटी में दाखिले का सपना देखा। छात्र ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर एनआईटी रायपुर में आईटी शाखा में प्रवेश प्राप्त किया।

गूगल में की थी इंटर्नशिप

गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर ऑफर मिलने के बाद छात्र दिव्यांश पांडे ने बताया कि उन्होंने गूगल में बारह सप्ताह की इंटर्नशिप की थी। रायपुर के दिव्यांश ने आईसीएसई बोर्ड से माध्यमिक शिक्षा और छत्तीसगढ़ बोर्ड से उच्च माध्यमिक शिक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के प्रति उनकी रुचि जावा प्रोग्रामिंग भाषा से शुरू हुई।

तीसरे सेमेस्टर से ही शुरू कर दी थी तैयारी

प्लेसमेंट ऑफर मिलने के बाद खुशी बंसल ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर से ही तैयारी शुरू की थी, जहां उन्हें सीनियर्स ने डेटा स्ट्रक्चर्स, वेब एंड ऐप डेवलेपमेंट और एल्गोरिदम (डीएसए) पर फोकस करने की सलाह दी थी। उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता और मेरे पूरे परिवार ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया और मुझे प्रोत्साहित किया। उनकी प्रेरणा और समर्थन के बिना यह सफर संभव नहीं था।

बचपन से ही तकनीक के प्रति थी गहरी रुचि

सॉफ्टवेयर कंपनी में प्री प्लेसमेंट ऑफर मिलने के बाद छात्रा प्रज्ञा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही तकनीक के प्रति गहरी रुचि रही है। यही जिज्ञासा उन्हें इस क्षेत्र में लेकर आई। प्रज्ञा ने बताया कि अपनी तैयारी का सफर दूसरे वर्ष से शुरू किया था। उन्होंने डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम (डीएसए) में मजबूत आधार बनाने पर ध्यान केंद्रित किया, जो उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।

Tags:    

Similar News