लखनऊ: UP विधानसभा में संभल हिंसा और बहराइच पर हंगामा, एक घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित; SP सदस्य धरने पर बैठे
UP Assembly Session : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शीतकालीन विधानसभा सत्र हंगामे के साथ शुरू हुआ है। विधानसभा में संभल हिंसा और बहराइच मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है। भारी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में धरने पर बैठ गए हैं।
आपके पास पूछने के लिए सवाल नहीं हैं, इसलिए हंगामा कर रहे
सदन में विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के तहत रखकर प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करने का आग्रह किया। विधानमंडल अध्यक्ष ने कड़े शब्दों में कहा कि आप लोगों के पास पूछने के लिए सवाल नहीं हैं, इसलिए आप लोग हंगामा कर रहे है। आप जो चाहें हम हर मुद्दा सुनने के लिए तैयार हैं।
संभल के मुद्दे को लेकर योगी सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि, विपक्ष के पास नारेबाजी के अलावा कुछ नहीं है। न कोई रचनात्मक विचार, न कोई रचनात्मक कार्य, बस हंगामा और शोर मचाना इनका काम बन गया है। इसके अलावा इनके पास कुछ कहने के लिए नहीं है। सरकार पूरी तरह से तैयार है और हम पूरी जिम्मेदारी के साथ सदन में जवाब देंगे। बता दें कि, समाजवादी पार्टी के विधायकों और एमएलसी ने सत्र शुरू होने से पहले संभल हिंसा को लेकर विधानसभा परिसर के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया।