स्कूलों में 'आओ खतरों को पहचानें' पखवाड़ा
परिषदीय स्कूलों में होगा आयोजित, 15 दिन का कार्यक्रम जारी छात्रों हर प्रकार के खतरे से बचाव के उपायों पर केंद्रित
आगरा। पहली अगस्त से परिषदीय स्कूलों में 'आओ खतरों को पहचानेंÓ पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों को हर खतरे से सचेत करना और उससे मुकाबले के लिए बच्चों को हमेशा तैयार रखना है। इसके लिए पूरे 15 दिन का कार्यक्रम जारी किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को शहर के सभी स्कूलों में इस अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसका उद्देश्य छात्रों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता पैदा करना, खतरों को पहचानना, स्वयं को बचाव करने का जीवन कौशल विकसित करना, खतरों को कम करने की क्षमता करना, खतरों से होने वाली हानि का बचाव करना, शारीरिक और भावनात्मक क्षमता को मजबूत करना है। इससे छात्रों को अप्रत्याशित खतरों से बचाया जा सकता है। इस अभियान के दौरान स्थानीय आपदाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक दिन इसे लेकर स्कूलों में विशेष सत्र रखा जाएगा।
इन बिन्दुओं पर आधारित होगा कार्यक्रम
भूकंप को लेकर कक्षा और परिसर में बचाव कार्यक्रम
कक्षा और परिसर में सुरक्षित स्थान की पहचान
भूकंप से बचने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं
बाढ़ से खतरा, बचाव, इससे होने वाली बीमारी
बाढ़ से बचाव के बारे में बच्चों को जानकारी देना
भू-स्खलन के बारे में हर तरह की जानकारी देना