आज से लागू होगी यूरिया पर घटी हुई दर

Update: 2019-01-11 16:48 GMT

आगरा। आखिरकार नेशनल चैम्बर की मुहिम रंग लाई और प्रदेश सरकार द्वारा यूरिया पर लगे 5 प्रतिशत एसीटीएन कर को हटा दिया है। जिसके परिणास्वरूत आज यूरिया का 45 किग्रा का कट्टा रू 32.5 प्रति कट्टा कम दर मिलेगा। गौरतलब है कि संपूर्ण भारत में केवल उप्र में यूरिया पर लगे एसीटीएन कर को हटाने के लिये चैम्बर काफी समय से प्रयास कर रहा था। हाल ही में आगरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस विषय की ओर उनका ध्यान आकर्षि किया अब जब यूरिया पर से कर हटा लिया तो व्यापारियों में खुशी की लहर व्याप्त हो चली है। व्यापार विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि यह किसानों के लिये एक ऐतिहासिक दिन है और नये साल में मुख्यमंत्री द्वारा तोहफा दिया गया है। इस अवसर पर चैम्बर कार्यालय में मिष्ठान वितरण हुआ। जिसमें खाद विक्रेता शामिल हुए। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघल, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंघल, सदस्य सुरेन्द्र नाथ गुप्ता, रवि शर्मा, महेश वाष्र्णेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Similar News