लॉयन्स क्लब विशाल कराएगा पथरी के नि:शुल्क ऑपरेशन

Update: 2019-01-12 17:40 GMT

आगरा। लॉयन्स विशाल चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा 24, 25, 26 जनवरी को लगभग 60-70 जरूरतमंद मरीजों के अपेन्डिक्स व पित्ताशय की पथरी के निशुल्क ऑपरेशन शहर के वरिष्ठ सर्जन्स द्वारा कराए जाएंगे। शिविर का लाभ उठाने के लिए मरीज अपने सभी आवश्यक पर्चे, पैथोलॉजी रिपोर्ट व आधार कार्ड या वोटर कार्ड के साथ तोता का ताल स्थित आईएमए भवन व सुल्तानगंज क्रासिंग स्थित माता अतर कौर ट्रस्ट हॉस्पीटल पर पंजीकरण के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। लॉयन्स क्लब विशाल के अध्यक्ष संजय गोयल ने शनिवार को शिविर के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑपरेशन तक हर चीज निशुल्क होगी। डॉ. अजय प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन 60 वर्ष तक की आयु के उन्हीं मरीजों के लिए जाएंगे जिनकी शुगर व ब्लड प्रेशल कंट्रोल में है। इसके बदले मरीजों से रक्तदान लिया जाएगा, जिससे दूसरों की जिन्दगी बचाई जा सके। प्रेसवार्ता में चैयरमैन रवि जैन, अध्यक्ष संजय बंसल, सचिव हरीश वरनवाल, कोषाध्यक्ष रोहुल गोयल, डॉ. अजय प्रकाश, सुशील गुप्ता आदि मौजूद थे।


Similar News