ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

Update: 2019-01-24 17:37 GMT

आगरा। नेहरु युवा विकास संगठन आगरा द्वारा नेहरु युवा केन्द्र आगरा के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय युवा मण्डल खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन श्री सालिगराम इण्टर कॅालेज कलाल खेरिया फतेहाबाद रोड़ आगरा में किया गया । विकास खण्ड के युवा/युवतियों ने कार्यक्रम में भाग लिया । खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार उ.नि उत्तर प्रदेश पुलिस के कर कमलों द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरु आरम्भ किया। खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रबन्धक सुरश सिंह ने की।

इस दौरान अखिलेश कुमार उ.नि. ने कहा कि खेलों से शरीरिक और मानसिक विकास दोनों होते है। राजकुमार कहा कि खेलों से मानसिक विकास तेज तथा साथ में सद्भावना भी बढ़ती है। ब्लाक स्तरीय युवा मण्डल खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, लम्बी कूद, वॉलीबाल, रस्सा कसी, स्पर्धाओं में युवा खिलाडिय़ों ने शारीरिक क्षमता का प्रदर्षन किया। युवतियों की दौड में प्रथम भारती द्वितीय नितेश, धीमी गति साइकिलिंग में प्रथम सुनीता द्वितीय निर्मल राजपूत, कबड्डी में प्रथम विजेता टीम के कप्तान मनीषा, खो खो में प्रथम विजेता टीेम के कप्तान नीतू लोहागढ को ट्रॉफी मैडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। वही युवकों की दौड में प्रथम स्थान योगेश ने प्राप्त किया। धीमी गति साइकिलिंग में प्रथम रुपेष, द्वितीय वीरेन्द्र सिंह, कबड्डी में विजेता टीेम के कप्तान विनोद, उप विजेता टीम के कप्तान अमित कुमार कलाल खेरिया, वॉलीबाल में विजेता टीम के मनोज कुमार, उप विजेता सौरभ कुमार को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में संगठन अध्यक्ष सोमप्रकाश, भगवान स्वरुप राजपूत, राजकुमार, राकेश कुमार, श्रीराम आदि उपस्थित रहें। अन्त में बी एस राजपूत ने सभी का धन्यवाद ज्ञानप किया।



Similar News