आगरा। सेन्ट एन्ड्रूज प्रीमियर स्कूल, ताज नगरी फेस-2 का प्रथम वार्षिकोत्सव सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल, बरौली अहीर के वातानुकूलित ऑडीटोरियम में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार सिंह एसडीएम सदर आगरा, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. हृदेश चौधरी, अध्यक्षा लेखिका मंच उ.प्र., विशिष्ट अतिथि मोैहम्मद मोहसिन खान, डिप्टी एस.पी. ताज सुरक्षा व पर्यटन व विद्यालय के मुख्य प्रबन्ध निदेशक डॉ. गिरधर शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। छात्र-छात्राओं ने गणेश वन्दना की रोचक प्रस्तुति दी। वार्षिक रिपोर्ट कार्यक्रम संयोजक अमृतगिल ने प्रस्तुत की तथा सफल संचालन विद्यालय की छात्रा विद्या मिश्रा, छात्र रूद्राक्ष जौहरी एवं आदित्य ने किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक शिवांजल शर्मा ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शैक्षणिक तथा विभिन्न अन्य विधाओं में श्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्राचार्या इन्दूबाला त्रिखा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह डॉ0 गिरधर शर्मा, सुनीता शर्मा, प्रांजल शर्मा, दिव्या शर्मा, सी.ए. अपूर्वा, साहिबा खान, रीटा रॉय, बी.डी. दुबे आदि ने प्रदान किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में शालिनी रॉय, निशा कालरा, मानसी, जिब्रान, जयश्री, अर्चना, शेंकी, इशरत, शिवानी, लालिमा, पूजा, पेट्रीशिया, रश्मि, अस्मा, सना खान, राजमनी, निखिल तथा राम यदुवंशी आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।