आगरा। प्राचीन मंदिर की दीवार तोडऩे को लेकर हिंदूवादी संगठन के नेताओं और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के लकावली गांव का है। यहां टीडीआई सिटी प्रबंधन द्वारा एक प्राचीन मंदिर को तोडऩे पर ग्रामीणों ने हंगामा किया।
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर बहुत समय पहले बनाया गया था, जिसे टीडीआई प्रबंधन के कुछ लोग सुबह तोडऩे लगे। मंदिर तोडऩे की सूचना मिलने पर ग्रामीण जब मौके पर एकत्रित हुए, तो देखा कि मंदिर के सामने बने शौचालय को तोड़ दिया गया और मंदिर की छत को तोड़ा जा रहा था। कई पेड़ों को भी उखाड़ दिया गया, जिसे देख कर ग्रामीण भडक़ गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। वहीं हिंदूवादी संगठनों को जब मंदिर तोड़े जाने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही, तब ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।