अयोध्याधाम: बहुत ही बड़ा निकला बुजुर्ग माई का कलेजा, माई की दरियादिली देख आश्चर्य से भर गए इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप…
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इंस्पेक्टर व बुजुर्ग माई का वीडियो;
अयोध्याधाम: राम नगरी अयोध्या में संतों का हमेशा डेरा लगा रहता है। 500 सालों के बाद इस साल राम लला अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए हैं। अपने प्रभु के दर्शन के लिए देश-दुनिया से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बीच, अयोध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस वाला बुजुर्ग महिला से बातचीत करता हुआ दिखाई दे रहा है। जो बुजुर्ग महिला से अवधी में बात कर रहा होता है। पुलिस वाला बुजुर्ग महिला से पूछता है, माई कहां से अइलू हौ, इस पर बुजुर्ग महिला कहती है कि गोरखपुर से। राम जी के दर्शन भइलौ, जवाब में बुजुर्ग महिला कहती है कि हां दर्शन हो गए। इसके बाद पुलिस वाला हनुमानगढ़ी के दर्शन की बात करता है, इस पर भी बुजुर्ग महिला कहती है कि सबके अच्छे से दर्शन हो गए हैं। खाना-वाना कहां खात हौ, जवाब में बुजुर्ग महिला कहती है कि हम पइसा लाए हैं, खाना खा लेत हैं।
पुलिस वाला पूछता है कि माई कितना रुपया बा, इस पर बुजुर्ग महिला कहती है कि 150 रुपया है। पुलिस वाला बुजुर्ग महिला से उसकी पोटली लेता है और हंसते हुए कहता है कि माई पइसा ले लूं, जवाब में बुजुर्ग महिला कहती है कि हां ले ला, फिर पुलिस वाला कहता है कि अगर हम ई पइसा ले ला तो गोरखपुर कैसे जाबू।
पुलिस वाला बुजुर्ग महिला को उसकी पोटली पकड़ते हुए कहता है कि रुकौ तानी बा इसमें कुछ बढ़ावत हैं, इस पर बुजुर्ग महिला मना करती है, तब पुलिस वाला कहता है कि कमात बा तो कुछ रुपया बढ़ावत बा और फिर आखिर में पुलिस वाला बुजुर्ग महिला की पोटली में कुछ रुपये रख देता है। इस पर बुजुर्ग महिला उसको आशीर्वाद देते हुए वहां से चली जाती है।
अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में जो पुलिस वाले हैं, वो इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप हैं। वह अयोध्या में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और अपने ब्लॉग के माध्यम से तरह-तरह की जानकारियां लोगों को देते रहते हैं। इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप ने अपने जेब से 500 का नोट निकाल कर बुजुर्ग महिला को दिया।