Accident
उत्तरप्रदेश। अयोध्या लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे तीन लोगों की मौत हुई है वहीं 15 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार दो लोगों को गंभीर हालत में रुदौली सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। ट्रैवलर में सवार 15 यात्रियों को सीएचसी रुदौली लाया गया है।
कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकराए हैं। कूड़ा सादात कट पर ट्रक घूम रहा था, घूमते हुए ट्रक में ट्रैवलर व कार टकराई है। हादसे के कारण कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई है।
दुर्घटना में मृतक डॉक्टर और दोनों युवतियां देवरिया के रहने वाले थे।