UP में पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर: 8 IPS अफसर इधर से उधर, आगरा समेत कई जिलों में बदलाव...

Update: 2025-03-04 11:33 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस ट्रांसफर लिस्ट में वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत कई अहम जिलों के अधिकारी शामिल हैं।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात IPS डॉ. के. एलिजरसन को जॉइंट पुलिस कमिश्नर पद से हटाकर IG UP-112 की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, IPS मनोज सोनकर को DIG ATS के पद से हटाकर DIG PAC वाराणसी बनाया गया है।

IPS शगुन गौतम को भी बदलाव की लिस्ट में जगह मिली है। उन्हें SP विजिलेंस के पद से हटाकर SP PTC सीतापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा IPS राजेश कुमार सिंह, जो अब तक कानपुर कमिश्नरी में तैनात थे, उन्हें हटाकर जॉइंट CP वाराणसी बनाया गया है।

IPS देवरंजन वर्मा को नई जिम्मेदारी देते हुए DIG रूल्स एंड मैन्युअल बनाया गया है। वहीं, IPS आशीष श्रीवास्तव का भी ट्रांसफर हुआ है। उन्हें कानपुर कमिश्नरी से हटाकर लखनऊ कमिश्नरी में तैनात किया गया है।

IPS अपर्णा गुप्ता को भी लखनऊ कमिश्नरी से हटाकर SP पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

IPS सूरज कुमार राय, जो अब तक आगरा पुलिस कमिश्नरी में अपनी सेवाएं दे रहे थे, उन्हें हटाकर 6वीं PAC मेरठ का कमांडेंट बनाया गया है। 

Tags:    

Similar News