मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी का छात्रवृत्ति योजना की स्वीकृति के लिए जताया आभार

Update: 2020-12-24 13:02 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 59,000 करोड़ रुपये की मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना को स्वीकृति प्रदान किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि इस योजना के माध्यम से चार करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। इन विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा अर्जित करने की राह और अधिक आसान हो जाएगी।

केन्‍द्र सरकार ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की योजना में बडे बदलावों की मंजूरी दी है। इसमें पांच वर्षों में चार करोड़ से अधिक छात्रों के लिए 59,000 करोड़ रुपये पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी गई है। इसमें से 60 प्रतिशत खर्च यानी 35,534 करोड़ केन्द्र सरकार करेगी और बाकी का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।इस योजना से अनुसूचित जाति के छात्रों को कक्षा 11वीं से शुरू होने वाले मैट्रिक के बाद के किसी भी पाठ्यक्रम को जारी रखने में मदद मिली है। इस योजना का केन्‍द्रीय भाग प्रत्‍यक्ष धन अंतरण के माध्‍यम से छात्रों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

Tags:    

Similar News