लाशों की राजनीति न करें प्रियंका, प्रदेश में सिर्फ तीन शिक्षकों की चुनाव के दौरान हुई मृत्यु: सतीश द्विवेदी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने टूलकिट के माध्यम से यह प्रयास किया कि उनसे जुड़े जितने भी अस्पताल हैं वहां तब तक बेड मरीजों को न दिया जाए, जब तक कोई कांग्रेस का नेता उन्हें फोन न करे, ताकि ये लोग भारत की छवि खराब कर सकें।;
लखनऊ: प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लाशों पर राजनीति न करें। इनको इस आपदा के वक्त देश के साथ खड़ा होना चाहिए, न कि देश का मनोबल गिराने का काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने टूलकिट के माध्यम से यह प्रयास किया कि उनसे जुड़े जितने भी अस्पताल हैं वहां तब तक बेड मरीजों को न दिया जाए, जब तक कोई कांग्रेस का नेता उन्हें फोन न करे, ताकि ये लोग भारत की छवि खराब कर सकें।
उन्होंने शिक्षकों की मौत पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में सिर्फ तीन शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई थी। हमारी उन सबके परिवारों के साथ संवेदना है। विभाग की तरफ से उनके आश्रितों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। सभी शिक्षक हमारे परिवार के सदस्य हैं और राहुल-प्रियंका से ज्यादा दुख हमें है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस तरह की घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में विपक्ष ने सिर्फ ट्वीट कर सरकार की व्यवस्थाओं की आलोचना करने का काम किया है।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि पिछली बार जब देश में लॉकडाउन लगाया गया था, तो यही प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने लोगों की रोजी रोटी पर सवाल उठाना शुरु कर दिया था। इस बार जब लॉकडाउन नहीं लग रहा था तो ये बोल रहे थे कि लॉकडाउन क्यों नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस वक्त विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए, उस वक्त ये लोग राजनीति करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड निगेटिव होने के बाद से ही फील्ड पर हैं। आज डब्लूएचओ भी सीएम योगी की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति की तारीफ कर रहा है। आज प्रदेश में न ऑक्सीजन की कमी है और न ही बेड्स की।
क्या कहा था प्रियंका ने
प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह 1621 मृतक शिक्षकों की लिस्ट जो शिक्षक संघ ने सरकार को सौंपी है उसे गलत बताते हुए सिर्फ 3 शिक्षकों को मृत बता रही है। उन्होंने कहा है कि जीते जी शिक्षकों को ना कोविड सुरक्षा से संबंधित कोई सामान मिला और ना ही उपचार और अब मरने के बाद उनका सम्मान भी उन्हें नहीं मिल रहा है।