Lucknow Police Custody Death: पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत का मामला, अखिलेश यादव बोले - काश जान लेनेवाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते

Update: 2024-10-28 10:53 GMT

Lucknow Police Custody Death : उत्तरप्रदेश। पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत पर जहां उसके दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है वहीं अखिलेश यादव का बयान भी सामने आ गया है। मोहित पांडे के दोस्त ने कहा है कि, किसी बीजेपी विधायक के कहने पर मोहित को थाने में रात भर गैरकानूनी रूप से बैठाया गया था। इस पूरे मामले पर दुःख जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, 'काश जान लेनेवाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते।'

मोहित पांडे की मौत मामले में मृतक के दोस्त राहुल सिंह ने कहा कि, आरोपी और उसका चाचा गोंडा से भाजपा विधायक के करीबी हैं। आरोपी का चाचा भाजपा विधायक के लिए ठेकेदारी करता है। 600 रुपए को लेकर मारपीट का मामला चौकी पर ही सुलझ गया था, लेकिन आरोपी के चाचा ने ही फोन कराकर मोहित पांडे को थाने में बैठाया। रात 11 बजे से अगले दिन दोपहर 1 बजे तक मोहित पांडे को गैरकानूनी ढंग से उसी के इशारे पर थाने में रखा गया।

इधर सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे पर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, "काश जान लेनेवाले मुआवज़े में जीवन भी दे सकते। दीवाली पर जिन्होंने किसी के घर का चिराग़ बुझाया है, उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे, झूठी रोशनी से अपने शासनकाल का घोर काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे। जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोज़र चलेगा? निंदनीय"

बता दें कि, लखनऊ के चिनहट थाने में बीते दिनों मोहित पांडे की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस अधिकारीयों पर एफआईआर दर्ज की गई। सीएम योगी ने सोमवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात कर 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और मृतक बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News