82 साल के हुए मुलायम, मुख्यमंत्री योगी ने दी जन्मदिन की बधाई

Update: 2020-11-22 07:13 GMT
82 साल के हुए मुलायम, मुख्यमंत्री योगी ने दी जन्मदिन की बधाई
  • whatsapp icon

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव रविवार को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर उन्हें फोन कर जन्मदिन की बधाई दी।

महामारी के मद्देनजर इस अवसर पर कोई औपचारिक समारोह नहीं हो रहा है, फिर भी राज्य की राजधानी में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए होर्डिग्स लगाए गए हैं।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने रक्तदान शिविर लगाया और स्थानीय अस्पतालों में फल वितरित किए। दिग्गज नेता के जश्न में भाग लेने की संभावना नहीं है क्योंकि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

उनके छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस अवसर को सादगी से मनाने के लिए कहा है। 

Tags:    

Similar News