Chandan Gupta Murder Case: कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड पर कोर्ट का बड़ा फैसला, 28 आरोपी दोषी करार…

Update: 2025-01-02 08:26 GMT

Chandan Gupta Murder Case

लखनऊ: कासगंज के बहुचर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में लखनऊ NIA कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 28 आरोपियों को दोषी ठहराया है। हालांकि, सबूतों के अभाव में 2 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। इस मामले में करीब 7 सालों तक चली लंबी सुनवाई के बाद आज यह फैसला आया है।

क्या है पूरा मामला?

26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे देश का ध्यान खींचा और कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीम, नसीम और सलीम समेत 117 लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में SIT ने 24 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

आज कोर्ट का फैसला

  • 28 आरोपी दोषी करार
  • 2 आरोपी सबूतों के अभाव में बरी
  • कोर्ट ने सजा पर फैसला सुरक्षित रखा है।

घटना का असर

चंदन गुप्ता की हत्या के बाद कासगंज में तीन दिन तक कर्फ्यू लगा रहा। इस घटना ने सांप्रदायिक सौहार्द पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।

कोर्ट जल्द ही दोषियों की सजा का ऐलान करेगी। पीड़ित परिवार और समाज इस फैसले पर नजर बनाए हुए हैं। इस मामले से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें। 

Tags:    

Similar News