25 हजार का इनामियां इटावा का हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पैर में लगी गोली, अवैध असलहा व बाइक बरामद
उरई। एसओजी/सर्विलांस जालौन एवं थाना कोतवाली जालौन पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा थाना जालौन से हाईवे लूट की घटना से सम्बन्धित गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 /- रूपये का इनामियां व जनपद इटावा का टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध असलहा मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी में बताया गया की जालौन कोतवाली पुलिस जब एसओजी टीम के साथ जालौन हाईवे पर सहाब मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी वहां से एक बाइक सवार युवक गुजरा जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार युवक द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। बचाव में पुलिस टीम द्वारा भी गोली चलाई गई जो बाइक सवार युवक के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा तथा दो खोका कारतूस बरामद किए गए। वहीं एक बाइक भी बरामद हुई है जिस पर वह सवार था।
पकड़े गए अभियुक्त का नाम सुधीर जाटव पुत्र मिजाजी निवासी ग्राम सैदपुरा थाना वैदपुरा जिला इटावा बताया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त जनपद जालौन में 25000 का इनामिया बदमाश था तथा पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। अभियुक्त के ऊपर जनपद इटावा में तकरीबन दर्जन पर मुकदमे दर्ज है, पकड़ा गया अभियुक्त इटावा का टॉप 10 अपराधी है फिलहाल पुलिस ने घायल अभियुक्त की चिकित्सा कराने के उपरांत विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।