मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह मेें 700 जोड़ों ने थाना एक-दूसरे का हाथ
अलीगढ। तालानगरी स्थित कलश फार्म हाउस में विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने वर-वधुओं को आर्शीवचन देते हुए कहा कि आज आप अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आरम्भ की गयी, इसी के तहत यह आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि योजना की पारदर्शिता के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन कराए गये हैं और उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया गया है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें धर्म, जाति एवं वर्ग का कोई बंधन नहीं है। कोई भी पात्र लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सामूहिक विवाह योजना का लाभ ले सकता है। उन्होंने नवयुगल वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अभी तक आप दो अलग-अलग परिवार व क्षेत्र से रहे हो। आज आप विवाह के गठबंधन में बंधकर अपने जीवन की एक नई पारी की शुरूआत कर रहे हो। ऐसे में आप सभी को मुख्यमंत्री समेत पूरे जिला प्रशासन की ओर से आगामी सुखमय वैवाहिक जीवन के लिये हार्दिक बधाई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में शनिवार को लगभग 700 जोड़ों का विवाह कराया गया है, जिसमें से लगभग 65 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ है। सरकार द्वारा प्रति जोड़े पर 51 हजार रूपये का व्यय किया जाता है, जिसमें 35 हजार रूपये खाते में, 10 हजार रूपये का जरूरी सामान और 6000 रूपये विवाह समारोह में व्यय किये जाते हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गोंडा नरेंद्र चौधरी, सीडीओ आकांक्षा राना, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, डीपीओ श्रेयश कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश पाण्डेय, डिप्टी कलैक्टर राजकुमार मौर्य उपस्थित रहे।