बीएएमएस छात्र की छात्रावास के कमरे में मिली लाश

दो विषयों में लगी थी बेक, 7 दिन पहले पेपर देने आया था झांसी

Update: 2023-10-28 20:44 GMT

झांसी। झांसी के डॉ. कृष्ण गोपाल द्विवेदी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में बीएएमएस छात्र की लाश अपने कमरे में मिली। वह बिस्तर पर औंधे मुंह डला था और पास में खून की उल्टियां डली थी। दोस्तों ने देखा तो तुरंत वार्डन को सूचना दी और उसे अस्पताल ले गए। लेकिन तबतक मौत हो चुकी थी। छात्र बहराइच का रहने वाला था। सूचना पर पिता, चाचा अन्य परिजन झांसी पहुंचे। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रतन श्रीवास्तव (30) पुत्र विनोद कुमार श्रीवास्तव था। वह बहराइच का रहने वाला था। मृतक के पिता विनोद कुमार ने बताया कि 'मेरा बेटा रतन झांसी के सारमऊ स्थित डॉ. कृष्ण गोपाल द्विवेदी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से बीएएमएस कर रहा था। वह तृतीय वर्ष का छात्र था। उसके दो विषयों में बेक आ गई थी, इसलिए वह बेक के पेपर देने झांसी आया था। दोनों पेपर और एक प्रेक्टिकल हो चुका था। अब एक प्रैक्टिकल बकाया था। इसके लिए बेटा करीब 7 दिन पहले ही घर से झांसी आया था। अभी प्रैक्टिकल की डेट फाइनल नहीं हुई थी।

कमरे में अकेला रहता था रतन

पिता ने आगे बताया कि रतन के 'रूम मेटÓ की फाइनल हो चुकी थी, इसलिए वह रूम छोड़कर चला गया था। छात्रावास के कमरे में रतन अकेला ही रह रहा था। शुक्रवार दोपहर को वह काफी देर तक दिखाई नहीं दिया। तब छात्रावास के साथी कमरे में गए। आवाज दी, दरवाजा खटखटाया, लेकिन रतन ने कोई जबाव नहीं दिया। धक्का देकर दरवाजा खोला तो बिस्तर पर रतन औंधे मुंह डला था और पास में खून की उल्टी डली थी। तब दोस्त उसे अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता सहायक अभियंता, भाई जेई

रतन श्रीवास्तव अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके पिता विनोद कुमार श्रीवास्तव बहराइच के सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। दो भाइयों और एक बहन में रतन सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। उसका बड़ा भाई गौरव श्रीवास्तव पीडब्ल्यूडी में जेई है। जबकि बहन निकिता की शादी हो चुकी है। मां शशि श्रीवास्तव गृहिणी है। रतन की मौत की खबर सुनकर मां का रो रोकर बुरा हाल है।

इनका कहना है

रक्सा थाना प्रभारी अशोक उपाध्यक्ष का कहना है कि छात्रावास में छात्र रतन की लाश मिली है। पास में खून की उल्टियां थी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ताकि मौत की वजह पता चल सके।

Similar News