अनियंत्रण ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार नाबालिग छात्रा को रौंदा

दुर्घटना के समय सुबह कोचिंग जा रही थी छात्रा

Update: 2023-11-22 20:49 GMT

ललितपुर। महरौनी कस्बे में रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा सुबह-सुबह जब स्कूटी से कोचिंग के लिए जा रही थी, तभी सामने से गेहूं से लगे हुए तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक में ट्रैक्टर को तेजी वाला प्रवाही से चला कर छात्रा की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में छात्र की ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतिका छात्रा की शिनाख्त कराकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है। मौके पर मौजूद स्थानीय कस्बे के लोगों ने जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया और भारी वाहनों को कस्बे के अंदर से ना गुजरने देने की मांग उठाई। फिलहाल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और समझा-बुझकर प्रदर्शन समाप्त कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर जुटी भीड़ का फायदा उठाकर ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया था।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बा के टीकमगढ़ रोड़ निवासी बुधवार की सुबह सुबह करीब 6:30 बजे इंटरमीडिएट की 17 बर्षीय छात्रा दिव्या पुत्री अमर सिंह नाराहट रोड़ स्थित की कोचिंग सेंटर पढ़ाई के लिए जा रही थी। अभी वह घर से निकलकर अपनी स्कूटी से बानपुर चौराहे पर पहुंची ही थी, कि बानपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित गेहूं से लदे हुए ट्रैक्टर के चालक में वाहन को तेजी व लापरवाही से चला कर उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में स्कूटी के परखच्चे उड़ गये और छात्र के उछाल कर गिरने से ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडीएम महरौनी अभिमन्यु सिंह और क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद मृतिका की शिनाख्त कराकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। हालांकि पंचनामा भरते समय पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। इसके साथ ही ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली महरौनी ले आई, लेकिन उथल-पुथल की स्थिति का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था। जहां वैधानिक कार्यवाही करने की कवायद शुरू कर दी गई।

उमड़ी भीड़ ने हंगामा कर शव को उठाने किया विरोध

दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चौराहे पर ही जाम लगा दिया और मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समक्ष अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान करीब एक झक्कड़ा से अधिक कस्बे वासियों ने मौके का हंगामा कर अधिकारियों से मांग की कि नगर में भारी वाहन प्रवेश वर्जित किया जाये। हालांकि उपजिलाधिकारी अभिमन्यू कुमार एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी इमरान खान अहमद ने कस्बे वासियों से उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, तब जाकर कहीं हंगामा शांत हुआ और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

सालों पूर्व बने बाईपास के बाबजूद शहर में भारी वाहन धड़ल्ले से करते हैं प्रवेश

महरौनी कस्बे में बाजार मुख्य सड़क बड़े अतिक्रमण की चपेट में है, स्थानीय दुकानदारों के अलावा फुटपाथी दुकानदारों और छोटे-छोटे हाथ ठेला संचालकों द्वारा मुख्य सड़क के साथ-साथ कस्बे की अन्य सड़कों पर अतिक्रमण का जाल फैला दिया है जिससे आने जाने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस दौरान कभी-कभी इस तरह के बड़े हाथ से हो जाते हैं कि लोगों की जान भी चली जाती है। नगर में भारी वाहनों को लेकर गंजे विरोध के और के कारण महरौली बायपास रोड का भी निर्माण कराया गया था, लेकिन यहां पर यातायात की नियमों का पालन और भारी वाहनों की प्रवेश निषेध का पालन न होने पर भारी वाहन धरने से कस्बे की मुख्य सड़कों पर फर्राटा भरकर दौड़ते हैं जिससे ऐसी दुर्घटना है घटती रहती हैं अब बढ़ती हुई जनसंख्या और सुकडती हुई सड़कों के कारण यहां पर यातायात के नियमों का पालन होना बहुत जरूरी है ताकि असमय घटती दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

Similar News