ललितपुर। अपने ही खेत पर कृषि संबंधी कार्य कर रही एक महिला की उस समय मौत हो गई, जब वह मूंगफली की थ्रेसिंग का कार्य संपन्न करवा रही थी। इस दौरान उसकी साड़ी थ्रेसर के पंखे में फंस गई और वह देखते ही देखते पंखे के अंदर चली गई । जिससे उसका शरीर टुकड़ों में बट गया और उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घिसौली निवासी 30 वर्षीय मांन कुअँर पत्नी उत्तम सिंह लोधी सोमवार को सुबह अपने खेत पर होने वाली मूंगफली की फसल की थ्रेसिंग का काम करवाने के लिए गई थी। जब वह थ्रेसर पर बैठकर मूंगफली की फसल उसमें डालने का प्रयास कर रही थी, तभी उसकी साड़ी थ्रेसर के पंखे में फंस गई और वह देखते ही देखते थ्रेसर के अंदर समा गई । इस दौरान तेज गति से चल रहे थ्रेसर के कारण उसका शरीर टुकड़ों में बट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह नजारा देख रहे परिजनों में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई।। इसके बाद तत्काल इस घटना की सूचना थाना जखौरा पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है। बताया गया है कि मृतिका की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व हुई थी और उसका मायका सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलगन में है।