यशवंतपुर एक्सप्रेस में बेसुध मिले यात्री की मौत

Update: 2023-11-06 20:38 GMT

झांसी। यशवंतपुर एक्सप्रेस में बेसुध मिले यात्री की झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह गोरखपुर से बेंग्लौर के लिए रवाना हुआ था। मृतक के भाई का आरोप है कि युवक का एसी कोच में रिजर्वेशन था। वह जहरखुरानी का शिकार हुआ है। उसे जहरीला पदार्थ देकर 12 हजार रुपए लूटे गए हैं। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। जांच के लिए बिसरा भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। मृतक का नाम सत्यप्रकाश भारती (28) पुत्र सुक्खू था। वह गोरखपुर का रहने वाला था। मृतक के चचेरे भाई रविप्रसाद ने बताया कि सत्यप्रकाश की शादी 18 मई 2023 को अर्चना से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद अर्चना अपने माता-पिता के पास बेंगलुरु चली गई। अब सत्यप्रकाश पत्नी से मिलने बेंगलुरु जा रहा था। उसे वहीं रहकर ससुर के साथ पेंट का काम करना था। वह 4 नवंबर की शाम को यशवंतपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुआ था।

12 हजार रुपए नहीं मिले

रविप्रसाद का कहना है कि कोच में सत्यप्रकाश के साथ जहरखुरानी हो गई। उसे जहरीला पदार्थ देकर 12 हजार रुपए लूट लिए और आरोपी भाग गए। झांसी-ललितपुर के बीच में जब सत्यप्रकाश सीट से नीचे गिरा तो अन्य यात्रियों ने संभाला और घरवालों को फोन दिया। ट्रेन ललितपुर पहुंची तो जीआरपी-आरपीएफ ने सत्यप्रकाश को उतारकर अस्पताल पहुंचाया। हालात गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविप्रसाद का कहना है कि सत्यप्रकाश का बैग और मोबाइल मिल गया है। लेकिन 12 हजार रुपए का कोई पता नहीं चला। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को तहरीर देंगे।

पत्नी फ्लाइट से गोरखपुर पहुंची

सत्यप्रकाश की मौत के बाद परिजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि सत्यप्रकाश बहुत ही सरल स्वभाव का था। उसके साथ जहरखुरानी हुई है। घटना के बाद पत्नी अर्चना भी बेंगलूरु से फ्लाइट से गोरखपुर पहुंच गई है।

Similar News