झांसी। चलो भाई अब त्यौहार हो गए, चलें कमाने। कुछ ऐसा ही नजारा झांसी रेलवे स्टेशन पर इन दिनो नजर आता है। जहां कमाने के लिए बाहर जाने वालों की भीड़ लगी रहती है कि किसी सिर पर सामान की बोरी रहती है तो किसी महिला के गोद में बच्चा नजर आता है। उल्लेखनीय है कि झांसी जनपद व आस-पास के इलाको के सैकड़ों लोग बढ़े-बढ़े महानगरों में काम करते हैं।
कोई प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करता है तो काई मजदूरी। हाल ही दीपावली के त्यौहार को मनाने के लिए सभी लोग अपने-अपने घर वापस लौटे थे। दीपावली का त्यौहार होने के बाद अब वापस लौटने के लिए लोग घरों से निकल पड़े हैं। जिनकी भीड़ रेलवे स्टेशन पर नजर आती है। इनमें अधिकांश लोग ग्रामीण इलाकों के होते हैं। जिनके सिर पर भारी भरकम सामानों की बोरी होती है तो किसी के गोद में उसके बच्चे नजर आते हैं। सभी अपने-अपने काम के लिए वापस लोट रहे हैं। इस दौरान उन्हें बस अपने काम पहुंचने की चिंता होती है फिर ट्रेन में जगह हो या न हो। बस वह चले जा रहे है।