अमेठी से तीसरी बार टिकट पाने के बाद स्मृति ईरानी ने लिखा, अबकी बार 400 पार

स्वामीनाथ शुक्ल

Update: 2024-03-03 15:10 GMT

अमेठी।  भाजपा की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम है। नेहरू-गांधी खानदान के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी को चुनाव हराने के बाद से स्मृति ईरानी का नाम दुनिया में विख्यात है। अमेठी से तीसरी बार टिकट पाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा है कि अबकी बार 400 पार। मंत्री ने आगे लिखा है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु, माँ कालिकन की पावन धरा अमेठी से भाजपा प्रत्याशी घोषित कर एक बार पुन मुझ पर भरोसा जताने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक आभार।

आगे लिखा है कि राष्ट्रसेवक मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने बीते वर्षों में, अमेठी के सर्वांगीण विकास हेतु एक लंबी लकीर खींची है। विकास की इस गति को निरंतर बनाए रखने तथा अमेठी को अग्रणी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक अमेठीवासी और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता, उमंग एवं उत्साह के साथ संकल्पित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचंड जनमत के साथ देश में सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण का कमल तीसरी बार खिलने जा रहा है। स्मृति ईरानी 2014 में पहली बार अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार बनी थी।

15 दिन के चुनाव प्रचार में तीन लाख वोट मिले थे। इस चुनाव में राहुल गांधी को 4,01,651 वोट और स्मृति ईरानी को 3,00,748 वोट मिले थे। लेकिन पहला चुनाव हारने के बाद भी अमेठी में पांच साल जनता के दुख-सुख में बराबर खड़ी थी। जिससे 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को हराकर सांसद चुनी गई थी। इस चुनाव में स्मृति ईरानी को 4,67,598 वोट और राहुल गांधी को 4,12,867 वोट मिले थे। जबकि राहुल गांधी के समर्थन में सपा भी साथ में थी। लेकिन राहुल गांधी चुनाव हार गए थे। मंत्री अपना घर बनाकर अमेठी की निवासी बन गई है। जिससे अमेठी की जनता का विश्वास और बढ़ गया है। स्मृति ईरानी के तीसरी बार टिकट पाने पर भाजपाई जश्न मना रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी आवास पर अपर सचिव विजय गुप्ता, सहायक सचिव नरेश शर्मा सभी को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। भारी संख्या में लोग मंत्री के आवास पर बधाई देने पहुंचे थे। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला और मसाला उधोग के डायरेक्टर हिमांशु अग्रहरि गरीबों को हलुआ पूड़ी बांटकर जमकर आतिशबाजी की। पूर्व विधायक जमुना प्रसाद मिश्र के बेटे अनिल मिश्र सिद्ध विनायक होटल पर गरीबों को मुफ्त भोजन कराएं।कोर कमेटी की बैठक में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इसमें पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी, सुधांशु शुक्ल, विषुव मिश्र, मुन्ना सिंह, ज्ञान सिंह,रुद्रभान सिंह आदि सैकड़ों थे।

Tags:    

Similar News