ग्राम तीतरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलीबारी

गांव में पसरा सन्नाटा पुलिस मौके पर पहुंची

Update: 2023-10-29 20:43 GMT

कोंच । कोतवाली क्षेत्र का तीतरा गांव एक बार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। दो पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर आमने-सामने आ गए।गालियां चलते ही लोग घरों में दुबक गए। जानकारी के अनुसार दोनों ओर से तकरीबन तीस राउंड से अधिक फायरिंग हुई है। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सर्किल का फोर्स बुलाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर में दो पक्षों के बीच जबर्दस्त फायरिंग हो गई जिससे गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में छुपकर बैठ गए। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश बताई जा रही है जिसमें एक यादवों का और दूसरा कुर्मियों का पक्ष है। अभी करीब दस-बारह दिन पहले भी दोनों पक्षों में ल_बाजी हुई थी जिसमें एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी और यादव पक्ष की तहरीर पर कुर्मी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार शाम किस बात को लेकर कहासुनी हुई यह स्पष्ट नहीं है कि शुरुआत किस ओर से हुई है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की अगर मानें तो दोनों ओर से करीब तीस राउंड फायरिंग हुई है।फायरिंग से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। यादव पक्ष ने कोतवाली और एसपी को सूचना दी। मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह, भेंड़ चौकी प्रभारी शिवनारायण वर्मा, खेड़ा चौकी प्रभारी अश्विनी तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने मौके से दो तीन 312 बोर के कारतूसों के खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है और आस पास के घरों के छतों पर जाकर खोखे तलाश रही हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्किल से अन्य थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है।क्षेत्राधीकारी रामसिंह का कहना है कि वह मौके पर ही हैं, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गांव का कोई व्यक्ति जुबान खोलने को तैयार नहीं

कोंच रविवार की शाम कोतवाली के ग्राम तीतरा खलीलपुर में अचानक दो पक्षों में हुई जबर्दस्त गोलीबारी से गांव में अफरातफरी मच गई और आस-पास के लोग अपने-अपने बच्चों को लेकर घरों को भागे और खुद को घरों में कैद कर लिया। कोंच दो पक्षों में विवाद पुराना चल रहा है और दोनों पक्षों में कोई किसी से कम नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों से जानकारी हासिल की लेकिन गांव का कोई व्यक्ति अपनी जुबान खोलने को तैयार नहीं है। इतना जरूर बताया गया कि इससे पहले भी दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने आकर भिड़ चुके हैं। कोंच पूर्व प्रधान महेंद्र यादव का कहना है कि जब दोनों पक्षों में गोलीबारी हो रही थी तभी रास्ते में प्लाट की तरफ आ रही उनकी पत्नी शशि के साथ भी दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट की गई और उसका मोबाइल भी छीन लिया।

Similar News