वरुण गांधी ने वोटरों को दी नसीहत, कहा - राम के नाम पर वोट नहीं देना, गांधी परिवार की तारीफ में पढ़े कसीदे
भाजपा सांसद के इन बागी तेवरों और गांधी परिवार के पक्ष में बयान से एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है
पीलीभीत। भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने बगावती तेवरों के लिए जाने जाते है। वे पार्टी लाइन से हतकार बयान देने के लिए सुर्ख़ियों में बने रहते है। ऐसेा ही बागी तेवर आज पीलीभीत में देखने को मिला। जहाँ उन्होंने वोटरों को राम के नाम पर वोट ना देने की सलाह दी, बल्कि गांधी परिवार की तारीफ में कसीदे भी पढ़ें।
एक दिन के दौरे पर आज मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने यहां जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी मैं विदेश जाता हूं तो वहां के लोग मुझसे पूछते हैं कि पीलीभीत कैसा है। मुझे लगता है कि हमारी पहचान पीलीभीत से हैं और पीलीभीत की पहचान हमसे। यह बहुत पवित्र संगम है।
राम के नाम पर वोट ना दें -
उन्होंने नसीहत देते हुए आगे कहा कि मैं जब भी यहां आता हूं। बंगाली समाज से मिलता हूं। उनसे निवेदन करता हूं कि आप किसी को भी वोट दें, लेकिन भेड़ चाल में शामिल होकर किसी को वोट न दें। अपना दिमाग लगाएं। ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई आया और उसने भारत माता की जय बोल दिया... जय श्रीराम बोल दिया। आप उसे वोट डाल दे दें। उसके बाद आपके वोट की गिनती सिर्फ एक संख्या बनकर रह जाएगी।
गांधी परिवार की तारीफ में पढ़े कसीदे -
इस दौरान वे गांधी परिवार की तारीफ करते हुए भी नजर आएं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार उस किस्म का नहीं है, जो आपसे मीठी-मीठी बातें करके आपका वोट चोरी कर ले। उन्होंने कहा कि वो भले कड़वी बात बोलें, लेकिन बोलेंगे हमेशा सच। उन्होंने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो केवल झूठा ड्रामा करके आपका वोट लेकर चले जाएं।
बागी तेवरों से अटकलें शुरू -
भाजपा सांसद के इन बागी तेवरों और गांधी परिवार के पक्ष में बयान से एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वे कांग्रेस और राहुल गांधी की तारीफ कर चुके है। बता दें की वरुण और उनकी माँ मेनका गांधी लंबे समय से पार्टी के अंदर हाशिए पर चल रहे है।संगठन और सरकार दोनों से बाहर चल रहे वरुण गांधी के कांग्रेस में जाने की अटकलें लगती रहती है।